रायपुर / बलौदाबाजार विधानसभा छेत्र के ग्राम पंचायत रानीजरौद के रहने वाले श्रीमति खोमिन सेवक राम साहू , सरपंच ग्राम पंचायत रानी जरौद एवं **प्रदेश – सचिव – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर ( पिछड़ा वर्ग विभाग ) कांग्रेस नेता द्वारा **जीरो डे पर 11 पॉलिसी ** करके प्रमोशन प्राप्त करने पर प्रमोशन किट खोमिन – सेवक राम साहू का सम्मान होना था। परंतु खोमिन सेवक राम साहू अपने कार्य मे ब्यस्त होने के कारण ब्रांच नही आ पाये जिसके कारण उनके टीम लीडर श्री दास जी साहू को खोमिन सेवक साहू जी तक पहुंचाने के लिये आज रायपुर डिवीजन ऑफिस में छत्तीसगढ़ हेड श्री विकास वर्मा एवँ सर्कल हेड श्री अभय कुमार सिंग सर के हांथो से दिया गया।
जानकारी प्राप्त होते ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुहेला के अध्यक्ष एवँ सरपंच संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा , सरपंच घनश्याम साहू नेवारी, सरपंच सतीश देवदास , सरपंच गणेशराम रावताने , पंच श्रीमति अनिता – संतोष वर्मा , जीवन बीमा एजेंट टार्जन साहू , जीवन बीमा एजेंट रजनी साहू , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार शब्बीर अहमद , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार गौकरण प्रसाद निर्मलकर , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार व कांग्रेस नेता पवन बघेल जी , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार दिब्या सोनकर रवेली ,मुख्यजीवन बीमा सलाहकार आकाश तिलक साहू बिलासपुर , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार चित कुमार यादव , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार राजेश्वरी साहू , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार मंजू – गोविंद तिल्दा , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार यत्येन्द्र यादव चरौदा , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार अनिता संतोष वर्मा सुहेला , पूर्व सरपंच नारद साहू जी , पुष्पा ध्रुव ,राधेश्याम साहू , मनहरण साहू , अमोली शांति साहू ,घनश्याम मरकाम ,आनंद राम मरकाम सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर , मिठाई खिलाकर खोमिन – सेवक राम साहू को बधाई एवँ उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अपनी शुभकामना दी हैं।