काशी बिहार जन कल्याण सेवा समिति टेंगना तलाब हीरापुर रायपुर में सामाजिक भवन हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा संपन्न हुआ । इस शुभ अवसर पर पूर्व पार्षद श्री मनीष ध्रुव श्री संदीप साहू नगर नन्दन झानिगम जोन 8के कमिश्नर अधिकारी समाज के अध्यक्ष अजय नाथ तिवारी उपाध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर सचिव सुधीर शर्मा सनातन तिवारी सुमन सिंह राकेश चौबे नरेश राय उपेंद्र साव गोविंद अग्रवाल सचिन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ऐतिहासिक छड़ के भागी बनें।विधायक जी को बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद