महिला सचिव से बातचीत का ऑडियो करारोपण अधिकारी के के देवगवां ने किया वायरल, महिला सचिव ने लिखित शिकायत कर कलेक्टर से करी करारोपण अधिकारी के के देवांगन पर कार्यवाही की मांग..

दया सिंह,,,,,पेंड्रा जनपद में पदस्थ करारोपण अधिकारी केके देवांगन को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ओर से दिए गए नोटिस के बाद बौखलाए करारोपण अधिकारी ने पेंड्रा जनपद की एक महिला सचिव से खुद फोन पर बात करने के बाद उससे अपने बातचीत का ऑडियो वायरल करते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री खूटे को बदनाम करने की साजिश रची पर यह पूरा दांव तब उल्टा हो गया जब महिला सचिव ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से कर दी,
महिला सचिव ने कलेक्टर से लिखित शिकायत में उल्लेख किया कि करारोपण अधिकारी ने मुझे फोन किया और मैंने भी सहज भाव से श्री देवांगन से बात किया तभी अचानक करारोपण अधिकारी ने पीडी सर के नाम का उल्लेख करते हुए मुझसे मेरी निजता के संबंधित कुछ बात की जिस पर मैंने उनसे कहा कि खोखर सर से बात हुई थी तब उन्होंने शौचालय संबंधी दस्तावेज लेकर पी डी सर से मिलने को कहा था जबकि पीडी सर ने मुझे कभी भी फोन नहीं किया ना ही मिलने को कहा, महिला सचिव ने अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि केके देवांगन द्वारा मेरी एवं अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप बनाकर गलत तरीके से वायरल किया गया जो कि मेरी निजता का स्पष्ट उल्लंघन है… अतः उक्त करारोपण अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही की जाए… ज्ञात हो कि पहले ही केके देवांगन को पेंड्रा करारोपण अधिकारी के स्थानांतरित किया जा चुका है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *