मुंगेली,,, नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रत्नावली ने केसी वेणुगोपाल को दिया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी योजनाओं का ब्यौरा
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से सौजन्य भेंटकर भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने वेणुगोपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहरा दिया है। पूरे प्रदेश में चारों ओर सिर्फ कांग्रेस की ही गूंज सुनाई दे रही है। आरंभ में रत्नावली कौशल ने वेणुगोपाल को तिरंगा गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।
रत्नावली कौशल इन दिनों नई दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के सियासी हालातों पर उनसे विस्तृत चर्चा की। हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने वेणुगोपाल को बताया की भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में जब से छत्तीसगढ़ की बागडोर सम्हाली है तबसे इस राज्य में कांग्रेस का जनाधार बड़ी ही तेजी से मजबूत होता जा रहा है। प्रदेश की राजनीति से भाजपा को भूपेश बघेल इस कदर बेदखल कर दिया है कि उसकी सत्ता में वापसी के आसार दूर दूर तक भी नजर नहीं आ रहे हैं। रत्नावली ने प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल को बताया कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अनेक महत्वाकांक्षी जनहितैषी योजनाएं आरंभ कर राज्य को प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर किया है, लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला दिया है। गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दबे कुचले लोगों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों के लोगों, महिलाओं को आजीविका के साधन और रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा,उन्नत खाद बीज व कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को उनकी कृषि उपजों का भूपेश बघेल सरकार सम्मानजनक समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है। आज छत्तीसगढ़ के किसान अन्य राज्यों के किसानों की तुलना में बेहतर खुशहाल जीवन जी रहे हैं। राज्य के किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिए गए हैं। फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को बहुत ही रियायती दर पर चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आम उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल हाफ योजना के तहत खपत से आधी बिजली का ही बिल भरने की सुविधा भूपेश बघेल सरकार ने दे रखी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने केसी वेणुगोपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के आने के बाद किसानों की आत्महत्या दर शून्य स्तर पर आ गई है। कृषि कर्ज न पटा पाने अथवा प्राकृतिक आपदा में फसल क्षतिग्रस्त हो जाने पर छत्तीसगढ़ के किसानों को अब आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। क्योंकि किसानों की सारी चिंताओं को भूपेश बघेल सरकार ने अपने सिर पर ले लिया है। रत्नावली कौशल ने रायपुर में संपन्न कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में महिलाओं खासकर अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्गों की महिलाओं को राजनीति में पचास प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को ऐतिहासिक निरुपित करते हुए इस फैसले का स्वागत किया। कौशल ने वेणुगोपाल से आग्रह किया कि इस फैसले के अनुसार उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय स्तर का पद दिलाने का आग्रह किया। रत्नावली ने कहा कि वे हर दृष्टि से संगठन में राष्ट्रीय पद की हकदार हैं और उन्हें ऐसा पद मिलने पर छ्ग के अजा अजजा बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस को बड़ा लाभ मिलेगा।
आदिवासियों को मिल रहा है पूरा सम्मान
आदिवासियों के सर्वाँगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने केसी वेणुगोपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वनभूमि पर काबिज वनवासियों और आदिवासियों को वन भूमि के पट्टे दिए जा रहे हैं। यही नहीं आदिवासियों के आस्था केंद्रों के रूप में प्रतिष्ठित ऐसे देवगुड़ी, मातागुड़ी तथा देवालयों के भी पट्टे जारी किए जा रहे हैं जो वनभूमि अथवा राजस्व भूमि पर निर्मित हैं। मुख्यमंत्री आदिवासियों तथा अन्य समुदायों के लोगों के आस्था केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सदप्रयासों का ही सुफल है कि आज आदिवासी बहुल बस्तर संभाग पूरी तरह कांग्रेसमय हो चला है। छ्ग के कोरिया, सरगुजा, जशपुर, अंबागढ़ चौकी मानपुर मोहला जैसे आदिवासी बहुल जिलों में भी कांग्रेस का डंका बज रहा है। कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के आदिवासी अपने पुत्र और भाई जैसा मानने लगे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने हम आदिवासियों का गौरव बढ़ाया है। रत्नावली ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उन योजनाओं के दम पर इस वर्ग के लोगों के जीवन में आ रहे क्रांतिकारी बदलाव से भी वेणुगोपाल को अवगत कराया।