धमतरी,,, गोविंद साहू,,,प्रधानमंत्री सड़क योजना का उद्देश्य था गांव से ब्लॉक मुख्यालय और जिला के मुख्य मार्ग को जोड़ना,लेकिन छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कुछ लोगों के लिए कुबेर का खजाना बन गई है कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा है कि सड़क भी अब करहाने लगी है….
हम बात कर रहे हैंडोंगा डुला से परसा पानी जाने वाली मार्ग का इस मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई हैं उस सड़क निर्माण में ठेकेदार का नाम मिलिद राणा के द्वारा बनाई गईं हैं इस सड़क को बने महज 2 साल पूर्ण होने को हैं और सड़क की गारंटी ठेकेदार द्वारा 5 वर्ष दी गई है … लेकिन आज इस सड़क पर कई जगह गड्ढे,जगह जगह पर दरारे और इतना ही नहीं कई किलोमीटर तक सड़क की परतें उखड़ चुकी है,,,यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर सड़क का निर्माण किया ही नहीं किया गया है…. गुणवत्ता विहीन निर्माण होने के कारण यह सड़क आने वाली बारिश तक पूरी तरीके से जर्जर हो जाएगी….. इस सड़क के निर्माण को लेकर हमने पहले ही खबर को प्रमुखता से आम जनता और क्षेत्रीय नेता विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया था लेकिन इस गुणवत्ता विहीन सड़क पर कोई ठोस कदम नहीं लिया गया…. इस सड़क का निर्माण ठेकेदार मेसर्स मिलन राणा के द्वारा किया गया है…. बड़ी हस्ती होने के कारण ठेकेदार की मनमानी और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी अधिकारी ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़े है और अंततः गुणवत्ताविहीन सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है…