धमतरी,,, गोविंद साहू,,,प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत नगरी क्षेत्र में कई ऐसी सड़के हैं जो आज पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है…..राहगीरों को तो चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ही है । किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका की भी संभावना बनी रहती है,,हम इस खबर के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता के संज्ञान में लाने का प्रयास कर रहे हैं की जिन सड़कों की स्थिति बाद से बदतर हो चुकी है उन पर ध्यान दिया जाय ।जैसे मुख्य मार्ग धमतरी से परसा पानी और राजपुर को जोड़ने वाली सड़क जो कई ग्राम पंचायत के लोगों की आवाजाही का माध्यम है ….सड़क आज बेहद खराब हो चुकी है… इस सड़क में चलने वाले यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं….राहगीरों ने बताया है की बारिश के दिनों मे गड्ढों में पानी भर जाती है पानी भरने के कारण सफर करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उस सड़क में बहुत सारे हादसे भी हो चुके हैं लोगों ने कई बार प्रशासन तक बात को पहुंचाने का प्रयास किया गया है… और क्षेत्रीय विधायक के संज्ञान में भी डाला गया है…. लेकिन अभी तक ना तो विभाग ने संज्ञान में लिया है और ना ही क्षेत्रीय विधायक ने….शायद किसी बडे हादसे का इंतज़ार हो ?