रायपुर। कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी बात कही है. लेखवीर से बातचीत में सीएम ने कहा कि कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं। मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है…बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई.
सीएम ने कहा –
बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार
भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार है
भ्रष्टाचार और नफ़रत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है.
किस रणनीति के तहत जीत हुई है पर भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत सी चींजे थी कर्नाटक में जैसे सबसे बड़ा मुद्दा था भर्ष्टाचार 40 प्रतिशत का कमीशन जिसके कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुदकुशी की है जनता त्रस्त थी और भर्ष्टाचार के खिलाफ ये जीत है कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली भाजपा आज साउथ में साफ हो चुकी है मोदी मैजिक खत्म हो रहा है देश में ,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साव जी अंतर्यामी हैं उन्हें पहले से ही पता चल गया था कि भाजपा की हार होने वाली है तभी उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में भी बुलडोजर चलेगा ,
भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी मैजिक का खात्मा देश में हो चला है तभी तो अब नड्डा जी की फोटो दिखलाई देने लगी है ।
Ed सीबीआई पर मुख्यमंत्री ने मजाकिये लहजे पर कहा कि अब शायद यहां के अधिकारियों को कर्नाटक भी जाना पड़ेगा और अधिकारियों के विषय में क्या कहूँ वो विचलित है इधर उधर हो रहे है मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जैसे ही आचार संहिता लागू हो जाती है अधिकारी फोन उठाना बन्द कर देते है ।