पर्यावरण संरक्षण शपथ आमो की प्रदर्शनी सहप्रशिक्षण,,,


रायपुर,,,पियुष मिश्र,,,,प्रकृति की ओर सोसाइटी, छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा, उद्यानिकी विभाग, जिंदल स्टील एंड पावर एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 17, 18 ,19 जून को पंजाब केसरी भवन जोरा में “आमो की प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण”का आयोजन किया जा रहा है। आज बैठक में आम महोत्सव को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों के आमो के प्रदर्शन के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से लगभग 200 प्रजातियो का प्रदर्शन किया जावेगा साथ ही किसानों हेतु “आम तोड़ाई उपरांत प्रबंधन एवं मूल्य सर्वधन” विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, यूथ के लिए सिंगिंग एवं मैंगो किंग, मैंगो क्वीन प्रतियोगिता और सभी आम जनता के लिए मैंगो लस्सी, मैंगो दही बड़ा, मैंगो मिठाई, मैंगो हलवा, मैंगो चार्ट आदि फास्ट फूड की व्यवस्था की गई है।
बैठक समापन पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने हेतु शपथ लिया और यह संकल्प किया कि इस बारिश में 2000 पौधे आम के लगाए जाएंगे। बैठक में प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा, सचिव मोहन वर्ल्यानी, कोषाध्यक्ष जयेश पिथालिया, विजय जैन, मुकेश अग्रवाल, हरदीप कौर, रमेश बटवाल एवम छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष सुनील डोगर, माहसचिव सतिंदर कोहली, कोषाध्यक्ष विकास मोदी, विकास विग, रोहित अरोरा,विनोद पाहवा, सुमित जग्गी, मनमोहन सिंग, विकास चोपड़ा, अभिषेक गुप्ता, शरद कक्कड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *