रायपुर–पियुष मिश्रा– ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भनपुरी में कल सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है कांग्रेस प्रवेश का प्रमुख कारण विधायक की कार्यशैली को बताया जा रहा है ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष सहकारी बैंक पंकज शर्मा जी द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास के कार्यों के साथ सरल व सहस तरीके से लोगों से मेल मुलाकात के साथ उनके काम पूरा करने की वजह से उनकी एक अलग पहचान बनी है कल शाम को भनपुरी चौक में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से विधायक सत्यनारायण शर्मा, महामंत्री अमरजीत चावला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के समक्ष भाजपा कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सहित 300 सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया।पूर्व उपसरपंच भनपुरी अजय साहू ने कहां कि ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा निरंतर क्षेत्र का दौरा करने के साथ-साथ विकास कार्य सहित लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है कोरोना के समय उनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई जब लोग घरों से निकलने के लिए सोचते थे उन्होंने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया वही कांग्रेस सरकार किसान से लेकर सभी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिससे वह प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं । भाजपा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य एवं पूर्व उपसरपंच अजय साहू, व भाजपा नेता एवं युवा संघ के अध्यक्ष रुकुम लाल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख रूप से सदस्य श्रीमती किरण वर्मा, श्रीमती धन लक्ष्मी साहू , अवध राम साहू ,रामकृष्ण सेन ,जागेश्वर साहू ,ध्रुव प्रसाद, मनीराम वर्मा, सुखी राम साहू ,संतराम जांगड़े,राजेश श्रीवास ,जगदीश वर्मा ,रमेश शर्मा ,शालिकराम निषाद ,प्रमोद गोस्वामी, छविराम वर्मा योगेंद्र वर्मा , आदि शामिल हुए।