रायपुर,पीयूष मिश्रा
रायपुर,छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कोई नेता चुनाव नही लड़ना चाहता क्योंकि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की लहर चल रही है,
संचार प्रमुख ने बीजेपी द्वारा सुकमा की घटना को मणिपुर से जोड़ने को लेकर कहा कि सुकमा में जो कुछ हुआ है बेहद निंदनीय है, दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही होगी,भारतीय जनता पार्टी अवसर वादी पार्टी है मणिपुर में 50 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं,मणिपुर में 5 हजार घरों में आग लगा दी गई है,सौ से ज्यादा हत्याये हो गई हैं,माताओं बहनों को निर्वस्त्र घुमाया गया है ,ऎसी घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से कर रहें हैं तो भारतीय जनता पार्टी की अवसर वादिता है,
संचार प्रमुख ने रमन सिंह के कार्यकाल में साढ़े चार हजार करोड़ से ज्यादा शराब घोटाले की बात करते हुए शराब नीति में बदलाव को लेकर कहा कि दिल्ली में शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री जेल में हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में जो शराब नीति में परिवर्तन किए थे वो खुले घूम रहें हैं,
संचार प्रमुख ने कहा कि भाजपा अपने बड़े नेताओं को कितना भी किनारा कर ले कि जनता भूल जाएगी उनके भ्रष्टाचार को लेकिन जनता भूलेगी नहीं बीजेपी के बड़े नेताओं का भ्रष्टाचार,होने वाले चनाव में भारतीय जनता पार्टी की दाल छत्तीसगढ़ में गलने वाली नही है,,सुशील आनंद शुक्ला,कांग्रेस संचार प्रमुख,छत्तीसगढ़