धमतरी,,, गोविंद साहू
भारतीय जनता पार्टी ने आज 21 नाम के साथ विधानसभा 2023 की पहली सूची जारी कर दी है लिस्ट देखने के बाद जहां छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से गर्मी आ गई है वहीं आश्चर्य भी व्यक्त किया जा रहा है की इतने पहले नाम जारी कैसे कर दिए गए। बहरहाल यह पार्टीगत मामला है और पार्टी ने सोच विचार करने के बाद ही 21 लोगों की पहली सूची जारी की है ।
यहां हम बात कर रहे हैं धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की जहां से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताते हुए पुनः एक बार चुनाव लड़ाने की सोची है सहृदय, सरल व्यक्तित्व के धनी और युवाओं की पहली पसंद श्रवण मरकाम जिनकी वर्षों की मेहनत और विपक्ष में रहते हुए सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के झंडे को बुलंद करने का काम मरकाम ने किया है आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले मरकाम हमेशा से आदिवासी उत्थान के काम कर रहें है।और कांग्रेस को शिकस्त भी मरकाम ही दे सकते हैं क्षेत्र के मतदाताओं की बात माने तो उनका भी रुझान श्रवण मरकाम पर ही है।