अनुसुचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग के रक्षा के लिए कांग्रेस कटिबद्ध”

“अनुसुचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग के रक्षा के लिए कांग्रेस कटिबद्ध”
————///————
जगदलपुर.१६.२.२०२०
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय महाधरना/प्रदर्शन स्थानीय जगदलपुर के संजय मार्केट में किया गया।
केंद्र के खिलाफ धरना को सम्बोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी ने अपने क्रांतिकारी उध्बोधन में कहा कि पदोन्नति आधारित आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है क्योंकि केंद्र सरकार का मजबूती से पक्ष सामने नहीं आ सका जिससे लाखों अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा ऐसा कृत्य जानबूझकर लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है जिससे देश की अमन शांति की दूषित हो और जिसके खिलाफ कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का एलान किया शर्मा ने बताया की सँविधान व कानून से छेड़छाड़ इनकी आदतों में ख़ुमार है यह सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजो की पॉलिसी फुट-डालो और राजकरो की नीति पर चल रही है इनका देश/देशवासियों से कोई सरोकार नहीं इन्होंने तो सिर्फ देश के लोगों को आपस मे लड़ाने का काम किया है,छ.ग. राज्य के वाणिज्य/आबकारी मंत्री माननीय श्री कवासी लखमा जी ने कहा की श्रीमती सोनिया गांधी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा इस वर्ग के लोगों को संवैधानिक हक जब तक नहीं मिल जाता तब तक मोदी सरकार के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने का आव्हान किया गया है, जिसका पालन करते आज जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना को सम्बोधित करते कहा कि मोदी सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों के नीतियों पर कार्य कर रही है जिनका उद्देश्य एस टी,एस सी,ओबीसी,वर्ग के लोगों को शासन से मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित रखना है तथा देश के भीम राव अम्बेडकर जैसे महापुरषों के द्वारा लिखी गई सविधानों को बदलने की एक साजिश रची जा रही है जिससे देश मे कानून व्यवस्था नाममात्र की रह जायेगी,इसी तारतम्य में जगदलपुर के लोकप्रिय विधायक रेखचन्द जैन ने अपने कड़े तेवर में केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए बताया कि मोदी सरकार हमारे बुजुर्गों के द्वारा बनाये गए सविधान/कानून से छेड़छाड़ करने को उतारू हो गई है तथा देश की न्याय पालिका में दखलअंदाज़ी कर उसका खुलेआम दुरुपयोग कर रही है देश की जनता कभी बर्दास्त नही करेगी और कुछ जाती धर्म के लोगों को टारगेट कर देश की शांत फ़िज़ा में ज़हर घोलने का काम कर देश का माहौल खराब करने पे उतारू हो गई है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी मोदी सरकार अपनी तानाशाही रवैया अपना कर लोंगों/जातिधर्म के लोगों की भावनाओं से खेलने का जो प्रयास कर रही है उसमें वह कभी सफल नही होगी ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष/चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने भी केंद्र की मोदी सरकार को जमकर लताड़ते हुए अपना विरोध दर्ज किया और उस वर्ग के लोगों को हर सम्भव मदद करने की बात कहते हुए कहा की मोदी सरकार एसटी/एससी/ओबीसी को मिलने वाली आरक्षण से वंचित करना चाहती है कांग्रेस इन वर्गों के साथ आज भी है और कल भी रहेगी कहते हुए इस माह धरना/प्रदर्शन में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते कार्यक्रम के समापन की घोषणा की धरना को एआईसीसी सदस्य सामु कष्यप,पूर्व महापौर जतीन जयसवाल,कौशल नागवंशी,रुक्मणि कर्मा, कमल झज्ज,अवधेश झा, फतेहसिंह परिहार,विक्रम लहरे ने केंद्र की निकम्मी व झूठी गूंगी बहरी सरकार को लताड़ते चेताया है और केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ सम्बोधित करते अपना विरोध दर्ज किया धरना प्रदर्शन का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने किया, धरना-प्रदर्शन के अंत मे कलेक्टर बस्तर के माध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण,सेवादल,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस, एनएसयूआई,अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष, पदाधिकारी व बड़ी तादाद में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *