बीजिंग : चीन में कोरोनावायरस वायरस से 18 लोगों की मौत तीन शहर पूरी तरह बंद कर दिए गए है. लगभग दो करोड़ लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. तेजी से फ़ैल रहे इस वायरस से वुहान, हुआंग्गांग और इजोऊ में सिटी बसों सहित सार्वजनिक यातायात के सभी साधन, सब-वे, नाव, ट्रेन और हवाई जहाज सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
चीन में तबाही मचा रहे इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। चीन के साथ पूरी दुनिया इस वायरस को रोकने में लग गई है. अब तक अज्ञात रहे इस वायरस को किसी जंगली जीव या उसके मांस से मानवों में फैलने की आशंका भी जताई गई है। दुनिया के कई अन्य देशों में भी कोरोनावायरस मिलने की पुष्टि हुई है। थाईलैंड में चार, और अमेरिका, ताइवान, जापान, कोरिया गणराज्य में एक-एक केस मिले हैं। हांगकांग और मकाओ में भी कई मरीज मिले हैं।