श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सवजवाहर नगर* स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर , श्री राधाकृष्ण मंदिर में बड़े घूम धाम से मनाया जाएगा,,

पीयूष मिश्रा

रायपुर मुख्य पुजारी राजू महराज ने बताया की जवाहर नगर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर , श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव ( जन्माष्टमी ) दिनांक 07/09/23 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा…

_जिसके कार्यक्रम इस प्रकार है

1.प्रातः 8:30 बजे 501 लीटर. दूध से श्री जुगलजोडी सरकार का दुग्धाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा. साथ ही भजन कीर्तन चलता रहेगा.भोग , आरती ,पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा…

  1. सायं 5:30 बजे से सभी भक्तगण जुगलजोडी सरकार के दर्शन लाभ ले सकेंगे…पूरे मंदिर परिसर को कलकत्ता के कलाकारों द्वारा फूलों से सजाया जाएगा… अलौकिक विद्युत साज सज्जा की जायेगी…
  2. रात्रि. 7:00 बजे से _प्रतिदिन सेवा देने वाले भक्तों द्वारा भजन प्रारंभ रात्रि 8:30 बजे ( चांपा ) से पंकज अग्रवाल ,
    ( बिलासपुर ) से संटी अग्रवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी…
    रात.12:00 बजे आतिशबाजी के साथ ठाकुर श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा , पश्चात आरती के सभी भक्तो को प्रसाद वितरित किया जाएगा…

4.दिनांक *08/09/23 *शुक्रवार* को प्रातः 9:00 बजे शोभायात्रा भक्तों द्वारा भजन ,कीर्तन करते हुए , बैंड बाजा के साथ निकाली जाएगी..जो की रामसागर पारा , राठौर चौक , गुरुनानक चौक , एम.जी. रोड होते हुए वापस मंदिर लौटेगी…
शोभायात्रा पश्चात मंदिर में मटकी फोड़ होगा एवम बधाई गीत के साथ नंदोत्सव मनाया जायेगा,
पश्चात सभी भक्तों को पुजारी जी द्वारा बधाई श्री फल व प्रसाद वितरित जाएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *