भाजपा की परिवर्तन यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज,,,शुरू होते ही हो गई खत्म,,,

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए तीन बड़ी सौगातें दी उन्होंने मंडी बोर्ड के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया जो वर्तमान में किराए की बिल्डिंग में चल रहा था अब मंडी बोर्ड स्वयं की भवन में संचालित होगा लगभग 50 करोड रुपए की लागत से बनाया भवन कृषि पर आधारित चीजों के संचालन करता है और इसके बनने से किसानों को भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह एक ही भवन में अपने कामों को कर सके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि किसानों के लिए एक बड़ी सौगात हमने दी है हमारे किसान भाई पहले अपने कामों के लिए भटकते थे अब उनका संपूर्ण कार्य एक ही छत के नीचे हो जाएगा ।https://youtu.be/MEcUdceoMcw?si=BTNpRz38cT5iAZ1L

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तीन बड़ी सौगातें छत्तीसगढ़ की जनता के लिए आज सरकार ने दी है छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर विकास कर रहा है एक बड़ा व्यापारिक हक के रूप में नया रायपुर को बनाया जा रहा है व्यापारियों की मांग पर 540 रुपए वर्ग फीट के दर पर दुकान आवंटित की जाएंगे जिसका भूमि पूजन आज हुआ है एक बड़ा कॉरिडोर का निर्माण उसमें हो रहा है तकरीबन 1100 एकड़ जमीन पर एक व्यापारिक हब बनाया जा रहा है क्योंकि रायपुर का व्यापार आधे उड़ीसा को लेकर चलता है नंबर रायपुर में बने से सात राज्यों में हमारे व्यापारी भाई व्यापार कर सकेंगे क्योंकि यह एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और भारतमाला प्रोजेक्ट की जो नई सड़क का निर्माण हो रहा है उसके नजदीक है भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई देश के गृहमंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाने आने वाले थे उन्होंने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया पहले भी वह दो बार आए दोनों बार जनता ने उन्हें नकार दिया और अब परिवर्तन की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी जिसके कार्यक्रम में लोग पहुंचे ही नहीं जिसके चलते केंद्रीय गृहमंत्री को अपना प्रस्तावित द्वारा स्थगित करना पड़ा भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र को छत्तीसगढ़ की जनता भली भांति से जान चुकी है

ttps://youtu.be/MEcUdceoMcw?si=BTNpRz38cT5iAZ1L

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *