रायपुर//पियुष मिश्रा
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के लांड्री विभाग तथा जिला सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर के द्वारा गांधी मैदान में आयोजित विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में पहुंचे।
श्री अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दिए और श्रमिक भाइयों की खुशहाली के लिए प्रार्थना किए।
श्री अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप हमारे निर्माण श्रमिक भाइयों बहनों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में 30 योजनाएं बनाई संचालित है, इन योजनाओं में लइका से लेकर सियान तक तथा जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं हैं। सभी श्रमिक साथी अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने तथा अपने बच्चों का जीवन सफल बनाएं, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है की मजदूर का बच्चा अब मजदूर नही रहेगा
इस अवसर श्री नन्द कुमार बघेल, श्री सूरज निर्मलकर, श्री देव कुमार टंडन, श्री भूपेंद्र निर्मलकर, श्री नीलकंठ जगत, श्री शिवनारायण ताम्रकार, श्री जोगी राम साहू, श्री तुकाराम साहू, श्री जीतू साहू, श्री वेणु ताम्रकार सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।