पियुष मिश्रा
रायपुर —रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आज ग्राम सड्डू एवं दलदल सिवनी में 9.50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा किया गया भूमि पूजन में माधव साहू, आकाश शर्मा,लाभु धीवर,वेदु साहू,भरत धीवर, क्षत्रपाल, महेंद्र चंद्राकर, राजेश साहू, विजय टंडन, अलोक शुक्ला, प्रधान जी एवं सामाजिक सहित गणमान्य नागरिकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे विकास कार्यों में जहां मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत रोड नाली को महत्व दिया गया है वहीं पहली बार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मरम्मत के लिए लगभग 4.50 करोड रुपए की राशि का भूमिपूजन हुआ है वही तालाबों का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ क्षेत्र में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों के भी स्थिति को सुधारने का प्रयास इस भूमि पूजन के द्वारा किया जाएगा विभिन्न बीएसयूपी कॉलोनी के विभिन्न कार्यों के लिए लाखों रुपए का भूमि पूजन किया गया है।आपको बता दे की लगातार ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत विकास कार्यों की सौगात ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा दी जा रही है लगातार विकास कार्य होने की वजह से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र दिन प्रतिदिन विकास के नए आयाम की ओर पहुंच रहा है। ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को जितनी बेहतर मूलभूत सुविधा दिया जा सके वह प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है उन्होंने हमेशा विकास को ही सर्वोपरि माना है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा की निश्चित तौर पर ग्रामीण विधानसभा में हो रहे विकास कार्य से कहीं ना कहीं लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और आने वाले समय में इससे और बेहतर करने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है जिससे लोगों को सीधा फायदा मिल सके।
ग्रामीण विधानसभा के सडडू एवं दलदल सिवनी में 9.50 करोड का भूमिपूजन विधायक सत्यनारायण शर्मा व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रूप से मौजूद,,,,,
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बिरगांव एवं टेकारी में 120 जोड़ी बधे शादी के बंधन में,,,,
हमर गांव हमर योजना निर्माण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंच...
प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवा के नाम पर 3सालों में सिर्फ वादे मिले और बेलगाम प्राइवेट अस्पताल की ...