पियुष मिश्रा
परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार और सांसद मनोज तिवारी, बोले – हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा हैं …
रायपुर। भाजपा सांसद और भोहपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के साथ मनोज तिवारी का स्वागत हुआ और गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। मनोज तिवारी आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।
रायपुर पहुंचते ही मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी और सरकार पर जमकर निशाना साधा है। परिवर्तन यात्रा को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा हैं। छत्तीसगढ़ में प्रशासन भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ हम खड़े हो रहे हैं। बीजेपी की सरकार आए इसका प्रयास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कार्यशैली का जो फल है वो छत्तीसगढ़ को मिले।