अमृतेश्वर सिंह,,,,,
शिवसेना छत्तीसगढ़( उद्धव वाला साहब ठाकरे )की रायपुर महिला इकाई के द्वारा जस्तम चौक में किया धरना प्रदर्शन, महिला शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा, कि छत्तीसगढ़ जैसे शांत शहर में बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है रायपुर में 5 साल की मासूम के साथ बलात्कार की घटना बर्बरता की सारी हदें पार कर देती है इसके पहले भी राखी बांधकर आ रही दो बहनों के साथ चाकू की नोक पर गैंगरेप हुआ यह पुलिस और प्रशासन दोनों की तरफ से सवालिया निशान खड़ा करता है आखिर ऐसा क्या हुआ कि यहां महिलाओं के साथ अत्याचार अपनी सारी सीमाएं लंग रहा है क्या पुलिस सुस्त है या प्रशासन मस्त है इसलिए महिला शिवसेना ने प्रशासन और पुलिस को दुरुस्त करने की मांग करते हुए घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन के रूप में कल जस्तम चौक में धरना प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस प्रशासन के सामने नारे लगाते हुए महिलाओं को सुरक्षा देने की पुरजोर मांग करते हुए महिला सेना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह जी, जिला महासचिव रुखसार खान जी महानगर प्रमुख रितु बाघमार जिला उपाध्यक्ष प्रीति रावत जी जानकी कौशल्या प्रीति अक्षरा किरण राव सुशीला धुर्वे मनी साहू प्रीति यादव सावित्री सुनीता ललिता लोकेश्वरी सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे