अमृतेश्वर सिंह लेखवीर
कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी हो सकती। है।
रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सिर्फ एक सूची जारी किए हैं। गौरतलब है कि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
दूसरी ओर कांग्रेस की सूची वायरल पे वायरल हुए जा रहे हैं जिसमें 90 सीटों पर एक नाम तय होने की बात कही जा रही है।
राजधानी से सटे सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के पैनल में भावेश बघेल और डोमेस्वरी वर्मा को संभावित प्रत्याशी के नाम सामने आ रहे हैं।
युवा वर्ग में भावेश बघेल को लेकर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में चर्चा के विषय बना है, अपने सामाजिक कार्यों और युवा वर्ग के लिए पिछले कुछ समय से किए कार्यों की वजह से लोगों के मन में भावेश के लिए भरोसा दिख रहा है।