पियुष मिश्रा
@बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद पंकज विक्रम वार्ड के धरमनगर, छत्तीसगढ़ नगर, गंगानगर , सुभाष नगर एवं सोंनझरापारा में सघन जनसंपर्क किया।
रायपुर/28/10/2023/ रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का चुनावी जनसंपर्क जोर शोर से जारी है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक वे मतदाताओं से भेंट मुलाकात कर भाजपा को जिताने का आग्रह कर रहे है। इसी तारतम्य में उन्होंने आज शहीद पंकज विक्रम वार्ड के धरमनगर, छत्तीसगढ़ नगर, गंगानगर, सुभाष नगर एवं सोंनझरापारा में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने अपने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के माथे विजय तिलक लगाकर, आरती उतारकर स्वागत किया।
इस अवसर आयोजित संक्षिप्त उद्बोधनों में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास एवं लोकहित के कार्यों का ब्योरा सामने रखा।
इस दौरान लोगों ने भी फूलों को माला पहनाकर श्री अग्रवाल का अभिनंदन किया तथा अपनी मांगों के अनुरूप क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए श्री अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।
जनसंपर्क के मौके पर लोगों से जुड़ते हुए बृजमोहन ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप रायपुर दक्षिण विधानसभा का विकास मेरी प्राथमिकता में रहती है। इसीलिए जनता का आशीर्वाद निरंतर मुझ पर बना हुआ है।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चारो ओर लूट मचा रखी है। जनता हलाकान परेशान है। इसीलिए अब इस चुनाव में भ्रष्टाचारी रावण रूपी कांग्रेस सरकार का जनता कमल खिलाकर अंत करें और कमल फूल में वोट देकर भाजपा की सरकार बनाए।
अपने जनसंपर्क के दौरान श्री अग्रवाल धरमनगर स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।