रायपुर
तिरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने जाकारी देते हुए कहा की 30वी सीनरी एनटीपीसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता 24 से 30 नवंबर 2023 अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रही है
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 30 तीरंदाज कोच मैनेजर का दल शामिल हुए हैं
मुरारका न कहा की इस प्रतियोगिता में 50 मी इंडियन वर्ग में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज विकास कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है विकास कुमार पूर्व में गोवा नेशनल में भी मेडल छत्तीसगढ़ की झोली में डाल चुका है, और अभी अयोध्या में इंडियन वर्ग, कंपाउंड वर्ग, रिकवर वर्ग, की प्रतियोगिता चल रही है
इसके पहले भी 43 जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता 15 से 22 नवंबर 2023 भरतपुर राजस्थान में संपन्न हुई है जिसमें हमारे तिरंदाजो ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है मेडल तो नहीं मिला था भरतपुर में लेकिन परफॉर्मेंस अच्छा था, मेडल मिलने पर मुरारका ने विकास मौर्य कोच मैनेजर को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई दी है