रायपुर—कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक सैकड़ो स्थान में उनका जोरदार स्वागत किया गया फुडहरं चौक में रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पंकज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी का जोरदार स्वागत किया गया पुष्प वर्षा के साथ-साथ गज माला के साथ प्रदेश प्रभारी का स्वागत हुआ एवं जमकर नारेबाजी की गई इस दरमियान पूर्व विधायक के सैकड़ो की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे जिसमें नगर निगम बिरगांव के महापौर, ब्लॉक अध्यक्ष, रायपुर एवं बिरगांव के पार्षदगण के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारी व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
श्री पंकज शर्मा कहा सचिन पायलट जैसे युवा एवं ऊर्जावान नेता को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाने से निश्चित तौर पर कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता मिलेगी आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का प्रयास रहेगा श्री सचिन पायलट उन नेताओं में से हैं जो हमेशा जिम्मेदारी उठाने तैयार रहते हैं संगठन के लिए समर्पित रहते हैं उनके द्वारा हमेशा संगठन को बेहतर करने का प्रयास किया जाता रहा है उनकी कार्य कुशलता का लाभ निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिलेगा।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी अभी भी मजबूत है कांग्रेस के हर कार्यकर्ता आने वाले समय में कंधे से कंधा मिलाकर विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाएंगे और आने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम इसका निकलकर सामने आएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे योगेंद्र सोलंकी माधव साहू सहदेव व्यवहार नंदलाल देवांगन जयशंकर तिवारी कमलेश मिश्रा घनश्याम छतरी आकाशदीप शर्मा रितेश सिंह नंदू चंद्राकर दिलदार कमरे हेमंत पटेल चंदन पाल राजेंद्र साहू हिरेंद्र देवांगन सुजीत दास हरि साहू कृपाराम निषाद उबारन दास बंजारे आशीष यादव राजा बंजारे डोमार टंडन धीरज मारकंडे इकराम अहमद रियाज खान पप्पू बंदे एचपी साहू अश्वनी लहरे आशीष दुबे वैशाखू सागर पवन सिंह अरविंद सिंह तीरथ यादव मनोज साहू मोहन साहू अनिल रूपचंदानी नंदू सकलेन कामदार अशरफ हुसैन आस तीरथ साहू अजय बंजारे मोहम्मद जिया फारुकी जीतू भारती भास्कर नायक बंजारे चंपालाल देवांगन सुरेश धीवर जित सिंह चेतन यादव रोशन यादव जानू भार्गव तीरथ साहू बसु कुंडू दी मनीष गोपाल हितेंद्र नीरज शर्मा यादव परमानंद पटेल गजेंद्र साहू भरत छुरा सजमन बाघ लोकेश साहू रामेश्वर साहू वागले पप्पू बंदे लाभु धीवर मनीष मानिक किरण वर्मा परमानंद साहू सनमुख जांगड़े ललित साहू भोलाराम साहू डोमार टंडन धीरज मारकंडे पुष्प लता वैष्णव आरोही मचखन्ड पूजा जांगड़े मोहिनी डोंगरे एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे