रायपुर,,,,12 श्रेष्ठ स्वसहायता समूह का सम्मान करेगी नवसृजन मंच
प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 36 महिलाओ को महतारी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साथ ही 12 स्वसहायता समूह का भी सम्मान महातरी गौरव देकर सम्मानित किया जाएगा
सामाजिक संस्था नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि आयोजन को लेकर प्रदेश भर से प्रविष्ठियां मंगाई गई थी अलग अलग फील्ड से प्राप्त प्रविष्ठियों में से 36 विभिन्न क्षेत्र की सफल संघर्षशील महिलाओ का चयन किया गया जिसे 12 मार्च को राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में आमंत्रित अतिथियों के हाथो महतारी सम्मान 2024 के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्रदेश में कार्यरत महिला स्वसहायता समूह जो की विभिन्न तरह की सेवा के माध्यम से कार्य कर रही है ऐसी 12 महिला स्वसहायता समूह का भी सम्मान किया जायेगा आयोजन की तैयारी को लेकर डा प्रीति सतपथी, डा रश्मि चावरे, मनीषा बघेल, नव सृजन मंच के संयोजक डा देवाशीष मुखर्जी, किशोर महानंद, मनोज जैन डा युलेंद्र राजपूत अनुपमा त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य सदस्यगण आयोजन को अंतिम रूप देने में लगे हुए है
कृपया प्रकाशनार्थ
अमरजीत सिंह छाबड़ा
अध्यक्ष
नवसृजन मंच छग
9826414145