रायपुर। संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के दो वर्ष पूर्ण होने पर चौबे कालोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में सवामणि भोग, पूजन, जोत, भजन-संध्या व भंडारे का भव्य आयोजन भक्त सेवा मंडल द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी हिस्सेदारी निभाई।
सुबह प्रभु बजरंग बली की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने जोत ली। वहीं सवामणि का भोग प्रभु को अर्पित किया गया। संध्या 5.00 बजे श्री राम, श्री हनुमान, श्री राधा कृष्ण व माँ दुर्गा के भजनों की श्रृंखला ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ के मशहूर गायक जेपी शर्मा व लता बर्मन ने गणेश जी की वंदना पर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद ‘ओ तेरे प्रभु जानते हैं…’, ‘सुख के सब साथी..’, ‘मेरे झोपड़ी के भाग्य…’, ‘झम-झम जैसे वीर हनुमाना…’, ‘राम जी की निकली सवारी’, ‘हनुमत मेरे सर पर रख दो…’, जैसे दर्जनों भजनों से बांधा समां। खचाखच भरे मंदिर के श्रद्धालु हर भजनों पर झूम-झूम कर नाच रहे थे।
वहीं देशभक्ति गीत ‘हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए…’, ने लोगों में देशभक्ति जागृत कर दी जिससे पूरा मंदिर परिसर भारत माता की जय व वंदे मातरम से गूंज उठा। भजनों के पश्चात तीन बार संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ, आरती की। तत्पश्चात भंडारे की व्यवस्था की गई जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया। पूरे मंदिर आकर्षक फूलों से सजाया गया था। ज्ञात रहे कि श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में विगत दो वर्षों से प्रत्येक मंगलवार संध्या 7.40 बजे से संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद का वितरण निरंतर किया जा रहा है।