125 शैक्षणिक संस्थानों में ग्रीन आर्मी का प्रशिक्षण कार्याशाला संपन्न।


Piyush mishra 9229619214


रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्थान द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण विषय पर 125 स्कूल कालेजों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संस्था द्वारा युवाओ की पर्यावरण संरक्षण में क्या भुमिका हो वो किस प्रकार से पढ़ाई करते करते भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है, इस विषय पर आज वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण कार्याशाला वंदे मातरम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाम वन्दे मातरम् क्यो रखा गया प्रारम्भ में इस विषय में वन्दे मातरम् का संक्षिप्त इतिहास बताया गया की कैसे यह गीत देश की आजादी के आंदोलन की एक पहचान बनी, कैसे यह आजादी की लड़ाई का वार क्राइ ,युद्धनाद बना। कैसे इसे समूर्ण राष्ट्र ने हमारा राष्ट्रीय गीत के रुप में स्वीकार किया। यह प्रशिक्षण रायपुर ही नही वरन संपूर्ण छत्तीसगढ़ स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रायपुर शहर के 110 स्कूल कालेजों एवं अन्य जिलो सें 15 शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर नगर के सभी प्रमुख कालेजों दुर्गा कॉलेज, छत्तीसगढ. मैक कॉलेज, पैलोटी कॉलेज, प्रगति कालेज, मैट्स पंडरी, हरिशंकर कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कालेज, गुरुकुल कालेज, कोलंबिया, शासकीय स्कूल गोंगाव, न्यूटेक पब्लिक स्कूल, गेलेक्सी पब्लिक स्कूल, शासकीय हाई स्कूल बोरिया, प्रांजल हाई स्कूल बोरिया, आत्मानंद स्कूल गोंगावं, राधाकृष्ण स्कूल, अमलेश्वर डीह सहीत 125 शैक्षणिक संस्थानों मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी विद्यार्थियों को उनके दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण को शमिल करने की सीख दी गई। जैसे बाज़ार जाएं तो झोला लेकर जाए झिल्ली घर ना लाए, पानी की बर्बादी नहीं करें, नल वयर्थ नहीं चलाएं, टंकी ओवरफ्लो से जल बर्बाद ना हो कचरा रोड या नाली या बाहर नही फेंके वरन निगम को देवे, हरा डब्बा नीला डब्बा के कचरा प्रबंधन के नियम का ध्यान रखें, खाने पीने में प्लास्टिक के कटोरी गिलास चम्मच का उपयोग नहीं करें इससे कैंसर हों सकता हैं पेड़ लगाएं तो दो साल तक देखभाल की व्यस्था भी करें, अपने आसपास पूर्णतः साफ सफाई रखें एक सफाई मित्र की तरफ अपने को सामने लाए,वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को समझे समझाए और बनवाएं ,प्रदूषण को दूर करने में अपना योगदान देवे। ज्ञात हो संस्था द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिये सर्वप्रथम सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके बाद 125 स्कूलों में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों की देख रेख हेतू वृन्दावन हॉल में कन्ट्रोल रूम बनाया गया। जंहा से प्रशिक्षकों को मॉनीटरींग किया गया। इस प्रकार इस भव्य प्रशिक्षण कार्याशाला का सफलता पूर्वक आयोजन संपूर्ण छत्तीसगढ़ स्तर पर किया गया। इस संस्था प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे ने सभी स्कूल कालेजों एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *