पियूष मिश्रा
पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ गिरोदपुरी पूरी मे गुरु गद्दी का दर्शन कर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर तैयारी को अंतिम रूप दिया।
न्याय यात्रा 27 सितंबर से गिरोदपुरी से शुरू हो कर 2 अक्टूबर को गाँधी मैदान मे समाप्त होगी जहाँ विशाल आम सभा का आयोजन किया है।
गिरोदपुरी मार्ग निरीक्षण मे पीसीसी अध्यक्ष के साथ महामंत्री मलकीत गेंदु विधायक संदीप साहू, कविता प्राणलहरे, शेष राज हरवंश, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार,सुबोध हरितवाल महेंद्र छाबड़ा,सुरेन्द्र शर्मा,शैलेश त्रिवेदी शिव ठाकुर, सुनील माहेश्वरी, प्रेम चंद जायसी अशोक राज आहूजा, हितेंद्र ठाकुर, उद्योराम वर्मा शारिक खान, पप्पू बंजारे, सुशील शर्मा, सुमित दास राजेश चौबे, प्रमोद तिवारी,पंकज मिश्रा प्रभजोत लाडी लता जाटवार सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे