शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सिक्ख काउंसिल द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम,नगर निगम का कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी पुष्पांजलि अर्पित करने नही पहुंचा- अमरजीत

पियूष मिश्रा 29/9/2024
शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सिक्ख काउंसिल द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम हुआ
नगर निगम का कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी पुष्पांजलि अर्पित करने नही पहुंचा- अमरजीत
भगत सिंह जी की जयंती पर माल्यार्पण कर भगत सिंह जी को स्मरण किया गया
देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहिदे आजम भगत सिंह जी की 117 वि जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल ने नमन कर पुष्पांजलि भेट की इस अवसर पर देशभक्ति गीतों का भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ पुष्पांजलि अर्पित करने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा, संपत अग्रवाल प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, गगन सिंह हंसपाल दलविंदर बेदी, योगेश सैनी कंवलजीत सिंह बांगा छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के दलजीत सिंह चावला मोनू सलूजा लवली अरोरा, बंटी चावला सहित गोवर्धन शर्मा, विनय शर्मा, मखमूर खान,अमरजीत सिंह संधू सहित अन्य प्रमुखजन उपस्थित थे
देशभक्ति गीतों की संध्या देर रात तक चली इस दौरान पगड़ी संभाल जट्टा, मेरा रंग दे बसंती चोला, देश नू चल्लो सहित देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई
छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने रोश व्यक्त करते हुए कहा की नगर निगम द्वारा सुबह नगर निगम रायपुर का फ्लेक्स लगाकर भगत सिंह जी के कार्यक्रम की तैयारी जरूर की लेकिन पुष्पांजलि अर्पित करने रायपुर के महापौर पहुंचे न ही नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी पहुंचे
अमरजीत सिंह छाबड़ा
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल
9669150717

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *