पियूष मिश्रा 9229629214
रायपुर,,पुरानी बस्ती रायपुर के अग्रसेन भवन में आज छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के द्वारा महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी का जयंती मनाया गया। इस अवसर पर दाऊ सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसका शुभारंभ श्री सन्नी अग्रवाल के द्वारा महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात समाज के शोभायात्रा में शामिल हुये। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की महाराज अग्रसेन राम राज्य के समर्थक, महादानी थे उनके बताए आदर्श के रास्ते पर चलकर ही एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता हैं। महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर मैं पूरे छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज को अग्रसेन जयंती एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।
कार्यक्रम में दाऊ अजय दानी, दाऊ अनुराग अग्रवाल, दाऊ डॉ जेपी अग्रवाल, दाऊ डॉ विठ्ठल अग्रवाल, दाऊ डॉ अमित अग्रवाल, दाऊ नीरज अग्रवाल, दाऊ प्रतीक अग्रवाल, दाऊ अनुपम अग्रवाल, दाऊ संजय अग्रवाल, दाऊ विजय अग्रवाल, दाऊ रजनीश अग्रवाल, दाऊ अजय अग्रवाल, दाऊ अनिल अग्रवाल, दाऊ गौरी शंकर अग्रवाल,दाऊ शिशिर अग्रवाल, दाऊ अंशुल अग्रवाल, दाऊ सौरभ अग्रवाल, दाऊ नीलेश अग्रवाल, दाऊ नितेश अग्रवाल, दाऊ ऋषि अग्रवाल, दाऊ विकास अग्रवाल, दाऊ आशीष (मीकू) अग्रवाल, दाऊ नितिन अग्रवाल, दाऊ मनीष अग्रवाल, दाऊ निकेत अग्रवाल सहित भारी मात्रा में अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।