सांसद बृजमोहन और विधायक पुरंदर की उपस्थिति में सावित्री हजारों महिलाओं सहित भाजपा में,,,,,,,

पियूष मिश्रा 9229629214

एक हजार महिलाओं साथ सावित्री जगत पुनः भाजपा में शामिल

भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल , उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल पूर्व सांसद सुनील सोनी और अशोक बजाज सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उत्कल समाज का चर्चित चेहरे सावित्री जगत ने आज पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की सावित्री जगत के नेतृत्व में 1 हजार की संख्या में महिलाओं ने भी आज भाजपा का दामन थामा जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जगत सैकड़ों की संख्या में महिलाओं संग पहुंची जहां रायपुर सांसद ब्रिजमोहन सहित अन्य नेताओं ने भाजपा का पटका पहनाकर सावित्री जगत को विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की सावित्री जगत भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं और राजनीतिक जीवन की शुरुवात के समय से ही वह भाजपा से प्रभावित होकर जुड़ी रही है और यही वजह है की उन्होंने पुनः भाजपा का दामन थामा हम सभी सावित्री जगत सहित उपस्थित सभी माताओं बहनों का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं उनके पुनः भाजपा में शामिल होने से भाजपा छत्तीसगढ़ को और अधिक मजबूती मिलेगी ।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की सावित्री के आने से प्रदेश भाजपा सहित रायपुर उत्तर में भी भाजपा अधिक मजबूत होगी और रायपुर उत्तर में एक और मजबूत भाजपा कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जन हितों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा और साथ ही समस्यायों के निवारण में सहयोग करेगा मैं भाजपा परिवार में सावित्री जगत का हृदय से स्वागत करता हूं ।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की सावित्री जी के साथ लंबे समय कार्य करने का अनुभव है हमारे पास है वे एक कर्मठ जुझारू और दमदार नेत्री हैं मैं पूर्णतः अस्वस्त हूं की सावित्री जी जैसी मजबूत नेत्री के आगमन से भाजपा धरातल पर और मजबूत होगी साथ ही यहां उपस्थित सभी माताओं बहनों का हम भाजपा परिवार में स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं ।
इस अवसर पर सावित्री जगत ने कहा भारतीय जनता पार्टी से मेरा गहरा नाता रहा है और मुझे मेरे परिवार में हमेशा से बेटी की तरह प्रेम मिला है भाजपा ही एक ऐसा दल है जो वास्तव में महिलाओं और समस्त जनता के हित के लिए कार्य करती है महतारी वंदन योजना , किसानों को बोनस और अपने सभी किए गए वादों को क्रमशः पूर्ण कर रही है मैं भाजपा के कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने दृणसंकल्पित हूं ।
आज सावित्री जगत के साथ
हेमा सागर , आलिम विभार , शीला बघेल , मीरा बाग ,अंजलि तांडी
, हेमा यादव , पार्वती यादव ,गौरी मूर्ति ,संगीता , सविता विभार
, चंचल छतरी , संजू बघेल
मंजू यादव , आशा छतरी, बनीता जगत सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *