रायपुर राजधानी के जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित श्रीमती डॉमेश्वरी वर्मा जो पूर्व कार्यकाल में टेकारी की सरपंच रही है उनका निर्वाचन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जिला पंचायत रायपुर के लिए हुआ है मिलनसार मृदुभाषी राजधानी के समीप टेकारी गांव के रहने वाली डोमेश्वरी वर्मा ने खास मुलाकात में कहा कि मेरी प्राथमिकता सड़क पानी बिजली तो है ही दो महत्वपूर्ण विषय मेरे क्षेत्र में आते हैं जिसका सामना जनता को करना पड़ रहा है और जिससे जनता त्रस्त भी है इन विषयों प्रदूषण और शराब को लेकर मैं केंद्र स्तर तक की राजनीति करूंगी भारत सरकार को भी मैं यहां से पत्र लिखूंगी किइसका का निदान अति आवश्यक रूप से किया जाए क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस एक परिवार है और इसी अवधारणा के साथ चलता है यहां हर व्यक्ति परिवार का सदस्य होता है कोई भी विरोधी नहीं होता और उसी अवधारणा को लेते हुए मैं भी चल रही हूं जिला पंचायत रायपुर का नाम देश में करना है और जिसके लिए जनता का स्नेह और आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है उसे मैं कभी भी टूटने नहीं दूंगी यह विश्वास जनता जनार्दन को मैं देना चाहती हूं मैं उनकी बेटी हूं हर स्तर पर उनका काम करूंगी जनता चुनाव में विवाद की स्थिति पर कहा की निर्वाचन की प्रक्रिया बहुत अच्छे ढंग से छत्तीसगढ़ में की जाती है उसका पालन सभी को करना चाहिए किसी भी प्रकार का मतभेद या मनभेद करना उचित नहीं है
कांग्रेस एक परिवार है और छत्तीसगढ़ का विकास ही कांग्रेस पार्टी का मूल उद्देश्य है कहा जिला पंचायत अध्यक्ष सोमेश्वरी वर्मा ने
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने की सौजन्य मुलाकात की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ।
सुश्री लता उसेंडी को श्रीमती लिखना अपमानजनक आदिवासी महिला का अपमान किया जा रहा है भाजपा नेताओं के द्...
रेखा शर्मा क्यों बलात्कारी को संरक्षण दे रही है?रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के महिलाओं का अपमान किया - वं...