पीयूष मिश्र 9229629214
पूरा देश युवा महोत्सव मना रहा है, और छत्तीसगढ़ में भी भी आदरणीय मुख्यमंत्री विष्णु देव जी साय के द्वारा युवा महोत्सव जोर शोर से मनाया जा रहा है,
इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ की युवा तोमन कुमार युवा महोत्सव के अवसर पर
Toman कुमार , अमित कुमार , हरिओम , श्याम कुमारी मेडल लेकर कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है
आयुष मुरारका ने कहा कि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और तीरंदाजी संघ के भी अध्यक्ष हैं इसलिए छत्तीसगढ़ को डबल खुशी का अवसर मिला है ,इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री तीरंदाजी संघ से कैलाश मुरारका, दीपेश अरोड़ा, भारत मटियारा, गौरव लूनिया , रामलखन पैकरा,dr विकाश समस्त तीरंदाज कोच इस अवसर पर पैरा के तीरंदाज को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी
6वी पैरा नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित है उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तोमन कुमार कुमार को दो मेडल प्राप्त हुए, 1 सिल्वर रैंकिंग राउंड में प्राप्त हुआ है,
2 मेडल ओलंपिक राउंड में ब्रांस मेडल मिला है
3 मेडल toman कुमार+अमित कुमार को कंपाउंड मिक्स टीम में ब्रास
4 मेडल इंडियन वर्ग में मिक्स टीम हरिओम+श्याम कुमारी को मिला है
टोमन कुमार दिसंबर में सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी मेडल प्राप्त किया था, और इस मेडल के हिसाब से उत्तराखंड नेशनल गेम में भी सिलेक्शन हुआ है, तोमन कुमार पैरा का तीरंदाज है ,और वह सामान्य वर्ग में खेलते हुए भी मेडल प्राप्त किया