बीजापुर- नेशनल हाईवे पर माओवादियों ने फेंके पर्चे। मद्देड-भोपालपटनम मार्ग पर रुद्रारम के नज़दीक धान खरीदी केंद्र के समीप फेंके पर्चे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2 दिवसीय भारत प्रवास का किया विरोध। पर्चे में NRC और धारा 370 का भी है ज़िक्र। माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी किया गया है पर्चा।भोपालपटनम थानाक्षेत्र का मामला।
ज्ञात हो कि पहले भी अवसरवादी होने इस प्रकार का लिखित विरोध धारा 370 और 35a के लिए भी किया था आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का भी माओवादी खुलकर विरोध कर रहे हैं और उन्होंने विजयपुर के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में परिचय फेंक कर अपनी नाराजगी व्यक्ति की है हालांकि इन पर्चों की किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई