जनता कर्फ्यू के बीच आज रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया
शहर में रिक्शेवाले, ठेलेवाले,जो बाहर से यहाँ खाने-कमाने गए हैं और जिनका यहां घर भी नहीं हैं उन्हें भोजन का पैकेट वितरित किया गया
रायपुर पश्चिम विधानसभा के AIIMS,आश्रम चौक,महोबाबाज़ार, आमानाका,राजकुमार कॉलेज,मेकाहारा,DKS हॉस्पिटल,शारदा चौक,आज़ाद चौक के पास जाकर जो बाहर से आये हुए हैं या जो गरीब हैं जिनके आज के रात के खाने की व्यवस्था नहीं हो पाई, उन्हें भी भोजन का पैकेट दिया-विकास उपाध्याय