कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने एहतियात के तौर पर कई जरूरी कदम

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने एहतियात के तौर पर कई जरूरी कदम उठायें है,कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है साथ ही जिले के नगरीय क्षेत्रो में धारा 144 लागू करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ,जिसके अंतर्गत चौपाटी, जिम, लाइब्रेरी और सार्वजानिक स्थानों को खाली कराया गया है। अनावश्यक रूप से घर से न निकलने कि हिदायत देते हुए सहयोग की अपील की गई है,चूँकि जिले की सीमा 3 राज्यों को छूती है,इसलिए सीमावर्ती चेकपोस्टों पर निगरानी केन्द्रो की स्थापना की गयी है।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि इन केंद्रों में सीमावर्ती राज्यों से आने वाले नागरिको की जांच की जा रही है और संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है,थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था इन केंद्रों में की गयी है।
सभी राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पूरी सक्रियता से कार्य करें और जो नागरिक पिछले दिनों में दूसरे राज्यों या देशों की यात्रा कर लौटे है उनकी जानकारी एकत्र कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें।ग्राम स्तर के कर्मचारियों एवं नागरिको से प्राप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ऐसे नागरिको की सूची तैयार की गई है और लक्षण दिखाई देने पर आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और लोगो को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है,जिला प्रशासन द्वारा होटलों को बंद करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शासकीय कार्यालयों में अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही आएं। अधिकारी-कर्मचारी भी घर से ही कार्य करें तथा वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ फ़ोन के माध्यम से सतत संम्पर्क में रहे ताकि जरूरत पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सके। आपातकालीन सेवाएं जैसे पुलिस,स्वास्थ्य तथा राजस्व विभागों के अधिकारी अपना कार्य करेंगे और वे भी स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे।पुलिस थानों,अस्पतालों एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में हाथ धोने की समुचित व्यवस्था करें और अधिकारी बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हाथ धोकर आने पर ही प्रवेश दें।उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है , सभी कदम एहतियात के तौर पर तथा बचाव हेतु उठाये जा रहे है।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गई है,नागरिकों से अपील है कि सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित अफवाहों पर ध्यान न दे और उसे आगे फॉरवर्ड भी न करे।समाज के सभी वर्ग शासन और प्रशासन का सहयोग करें,जन-ंजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें,सभी वर्गों के सहयोग से ही हम इस स्थिति से लड़ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *