नगरी विकास खण्ड में धारा 144 का उलंघन काष्ठगार के अधिकारी करा रहे है 108 मजदूरों से समूहों में काम

नगरी कृष्णा दीवान- एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है…देश मे कई शहरो में जनता कर्फ्यू लगया गया है….बात करे छत्तीसगढ़ की तो 31 मार्च तक लाकडाउन है तो वही प्रत्येक जिला, ब्लाक मुख्यालयो में धारा 144 लगाया गया ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके तो वही धमतरी जिला के नगरी विकास खण्ड में धारा 144 का उलंघन काष्ठगार के अधिकारी कर रहे है… धारा 144 लगने के बाद से 108 मजदूरों की जान जोखिम में डालकर उनसे समूहों में काम करवाया जा रहा है….. मजदूरी को बजायादा वन विभाग की गाड़ियों में भरकर जंगल ले जाया जाता है और जंगल से काष्ठ ढुलाई ओर कास्ठागार में रखे अव्यवस्थित लकडी को व्यवस्थित करने कार्य करवाया जा रहा है…सावधानी के लिए ना उन मजदूरों के पास ना मास्क है ना सेनोटाइजर ….जब हमने मजदूरों से बात की तो उनका भी कहना था कि हमारी जान को खतरा है…लेकिन अधिकारी हमसे काम लेने में आतुर है तो क्या करे….जबकि कास्ठागार के रेजर श्रीमाली ने माना कि उनकी जान को खतरा है….लेकिन उनके उपर उच्चाधिकारी है जिनका हमारे कार्यालय में किसी भी प्रकार से लिखित आदेश नही आया है…उनकी माने तो मास्क की व्यवस्था की जा रही है लेकिन पर्याप्त मास्क नही है ….बहरहाल एशिया के दूसरे नंबर का कास्ठागार में वन परिक्षेत्र अधिकारी की घोर लापरवाही ने सैकड़ो मजदूरों की जान खतरे में डाल रखा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *