शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार………

रिपोर्टर मोहन पटेल बेमेतरा

शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार………

   प्रार्थिया ने सिटी कोतवाली में  लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि आरोपी द्वारा 6 वर्षो से  शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाते रहा,  दिनांक 23 फरवरी को  को आरोपी और उसकी पत्नि द्वारा प्रार्थीया को तुम मेरे पति के पीछे क्यो पडे हो कहकर गाली गुप्तार कर हाथ से मारपीट कर चोट पहुचाने की रिर्पोट  धारा 376, 376 (2) (बी), 376 (2) (एन), 323,34 भा. मार्ग कायम  कर विवेचना में लिया गया,
   वही  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया...
    पतासाझी कर  तत्काल कार्यवाही करते हुए  आरोपी ललित साहू पिता सुखराम साहू उम्र 29 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी से गिरफ्तार कर  आरोपी  को  न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया   जहां से रिमांड में जेल भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *