जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल पर मितानिनो ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 53 हजार 500 रूपये का सहयोग किया

जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल पर मितानिनो ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 53 हजार 500 रूपये का सहयोग किया

मैनपुर – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ आज पूरा देश संघर्ष कर रहा है और हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी यह आपदा का रूप ले चुकी है। इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार पूरी दृढता के साथ जुटी हुई हैं महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना संक्रमण से जंग में बड़ा दिल दिखाते हुए तमाम प्रदेशवासी आगे आ रहे हैं इस आपदा में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग सरकार को किया जा रहा है, सरकार गरीब-मजदूरों, किसान, वृद्ध और महिलाओं को भरण पोषण भत्ता देने के साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का निशुल्क इलाज करा रही है। ज्ञात हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर की पहल पर देवभोग क्षेत्र के मितानिनो ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 53 हजार 500 का सहयोग किया है, और जिला अध्यक्ष स्मृति नीरज लगातार इस लड़ाई में सक्रियता दिखा रही है और अपने स्तर पर गरीब मजदुरों की मदद कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने बताया कि उन्होने इस बारे मे मितानिनों से चर्चा किया तो सभी मितानिनों ने सहर्ष सहयोग करने की बात कही एवं 53500 राशि एकत्रित कर सभी मितानिनो नें मुझे सीएम सहायता कोष बैंक के माध्यम से जमा करने के लिये दिया। सभी मितानिनो वं कोरोना के खिलाफ सहायता कोष मे राशि जमा कर रहे लोगो का आभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील किये थी जिसके बाद सभी वर्ग के लोग अपने अपने हिसाब से सहायता कोष में दान दे रहे है जो धन्यवाद के पात्र है। उन्होने इस महामारी से निपटने के लिये लाॅक डाउन का पालन कर जागरूकता लाने, घरो से बाहर नही निकलने, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों पर अमल करने की क्षेत्रवासियों से अपील किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *