गांवो में जागरूकता के साथ ही मार्ग में बेरिकेट लगाकर बाहरी लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध

गांवो में जागरूकता के साथ ही मार्ग में बेरिकेट लगाकर बाहरी लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रो के ग्रामीण वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने लामबंद हो गये है अंचलो के ग्रामीण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आव्हान पर अपने आपको पूरी तरह घर मे ही 21 दिनो के लिये लॉक डाउन कर महामारी से निपटने हर संभव तैयारी में जुट गए है गॉव से होकर प्रवेश करने वाले पूरे रास्तो को ग्रामीणों द्वारा सील किया जा रहा है और लकड़ी बांस का बेरिकेट लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है। जिड़ार, मैनपुरकला, फुलझर, देहारगुड़ा, गोपालपुर, नहानबिरी, बोईरगांव, पथर्री, छोटेगोबरा, शोभा गोना, जांगड़ा, जुंगाड़, बरगांव, झरगांव, तेतलखुटी, करलाझर, साहेबिनकछार, भूतबेड़ा, गरीबा, गोहरापदर, कुचेंगा, गरहाडीह सहित मुख्यालय के लगभग सैकड़ो ग्रामों के लोगो ने बेरिकेट व बैनर बोर्ड के माध्यम से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है और वहीं ग्राम पंचायतो के माध्यम से इस क्षेत्र के ग्रामीणो ने बाहर से रह रहे बाहर पलायन कर वापिस लौटने वाले ग्रामीणो की जानकारी भी जनपद पंचायत व स्वास्थ्य विभाग की दी है जिससे इनको होम आईसोलेशन किया गया है। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि देश व्यापी लाॅक डाउन की पहली सप्ताह बीती है कोरोना के खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है घरो मे रहे व अनावश्यक रूप से बाहर नही निकलना है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत जिड़ार के सहयोग से गांव के प्रवेश द्वार मे बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध हेतु बैनर लगाये गये है और बाहरी व्यक्तियो को गांव मे प्रवेश प्रतिबंध की गई है। जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कि रोजमर्रा के कार्य से आने जाने वाले सब्जी व राशन सामग्री वालो को छोड़कर गांवो मे किसी भी बाहरी व्यक्यिों का आना वर्जित किया गया है। वहीं सुधीर ठाकुर, दयाराम नेगी, शंकर मरकाम, सोनाराम, विनोद त्रिपाठी, जांगड़ा के सरपंच जगबंधु सिन्हा, ग्रामीण अमर सिन्हा, केशर सिन्हा, श्यामलाल सिन्हा, हेमंत नेताम, चंचल, डीजे सिन्हा, रोहित सिन्हा, हरिशंकर सिन्हा, चमार सिंह नेताम, मधु नेताम, मोहन सिन्हा रघुराम, गणपति, अनुभव कुमार ने बताया कि ग्रामीणो के सहयोग से बाहरी व्यक्तियो आवागमन पर रोक लगाने बैनर लगाया है और ग्रामवासियों को बाहरी व्यक्तियों कें संपर्क में नही आने, लोगो से एक एक मीटर की दूरी बनाये रखने, मास्क या रूमाल का उपयोग करने साबून से बार बार हाथ धोने अपील किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *