Rupesh yadav
मोटर सायकल के पेड से टकराने से युवक की मौत
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 10 किमी मैनपुर कुल्हाड़ीघाट मुख्य मार्ग मे बुढ़ार से आगे छतालआमा पहाड़ी के पास मोड़ पर मोटरसायल के पेड़ से टकरा जाने के चलते वाहन सवार मैनपुर निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गंगाराम नागेश पिता सुखाराम नागेश उम्र 35 वर्ष जाति माली, जिड़ार रोड मैनपुर निवासी जो अपने मोटरसायकल हीरो एचएफ डीलक्स काले लाल रंग का क्रमांक सीजी 04 के पी 7002 से किराना सामान साग सब्जी बेचने कुल्हाड़ीघाट एवं आसपास लगे गांवो मे गया था एवं देहात सामान बेचने के बाद देर शाम अपने निवास वापस आ रहा था कि मैनपुर कुल्हाडीघाट मार्ग पर छताल आमा पहाड़ी मोड़ पर वाहन के तेज गति व अनियंत्रित होकर सेन्हा पेड़ से जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के चलते रास्ता पूरा सुना था लोगो की आवाजाही बंद थी जिसके बाद मृतक का बड़ा भाई मंगधर नागेश अपने छोटे भाई मृतक गंगाराम को खोजने के लिये कुल्हाड़ीघाट मार्ग पर पहुंचा जहां मोटरसायकल सहित गंगाराम मोड़ पर रोड के नीचे मुहं के बल गिरा हुआ मिला जिसकी मैनपुर थाना मे आकर दी तत्काल सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मृतक का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिये मैनपुर चीरघर लाया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है पोस्टमार्डम रिपोर्ट अप्राप्त है वहीं मृतक का शव पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है।