राजधानी रायपुर से 18 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत दोन्देखुर्द में इस आपातकाल के स्थिति में भी ग्रामीणों से 2 माह का नल जल का शुल्क राशन दुकान में बैठकर वशूली किया जा रहा है। एक तरफ जहाँ गरीब जनता को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने राशन निःशुल्क देने की घोषणा किया है वही ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अनन्ता अम्मी रेड्डी के निर्देश पर राशन दुकान में पंचायत कर्मचारी को बैठाकर 2 माह का नल जल शुल्क 200 रुपये वशूल किया जाना बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण रवैया को दर्शाता है।
इसका विरोध गाँव के युवाओं के द्वारा किया गया तब सरपंच के पति श्रीमान अम्मी रेड्डी जी का कहना है कि उन्होंने जनपद पंचायत धरसींवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर यह वशूली करा रहे है , वही ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना के चलते इस आपातकाल के स्थिति में भी शुल्क वशूली कर हम गरीबो के ऊपर पंचायत द्वारा बहुत बड़ा बोझ डाला जा रहा है। इस संबंध में गाँव के युवाओं द्वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद आने के वजह से संपर्क नहीं हो पाया ।
सरकार के आदेश की अवहेलना ग्राम पंचायत दोन्दे खुर्द में जबरदस्ती वसूल किया जा रहा है नल जल कर
कौशल विकास के नाम पर युवाओं को सट्टे की ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रही है भूपेश सरकार,सरकार आने पर भ्रष्टाचा...
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,409,420 ,120 ब भा द वी में समुद्र राम सिंह पुलिस की गिरफ्त में,eow ने की प...
बघेल पर क्यों भरोसा करे खैरागढ़ की जनता-डॉ. रमन,,,छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा खो चुके बघेल नए झांसे देक...