गरियाबंद जिले 12 हजार विद्यार्थियों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था
3 अप्रैल से निर्धारित मात्रा में घर-घर पहुंचाया जायेगा सूखा आनाज
प्रोटीनयुक्त सोया मिल्क का भी वितरण
लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जायेगा पूरा ध्यान
गरियाबंद – शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार लाॅकडाउन के दौरान गरियाबंद जिले के 12 हजार विद्यार्थियों के लिए घर पहुंच खाद्यान्न की व्यवस्था आज से प्रारंभ की जा रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के सभी पांच ब्लाॅकों में 450 माध्यमिक व 977 प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत घर-घर छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। जिसमें माध्यमिक शाला के बच्चों को 6 किलोग्राम चावल और एक किलो 200 ग्राम दाल तथा प्राथमिक शाला के बच्चों को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल वितरित किये जायेंगे। डीएमसी श्री श्याम चन्द्राकर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों में संकुल समन्वयक, स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, रसोईयां तथा शिक्षक मिलकर वितरण के पूर्व मात्रानुसार पैकेट तैयार कर लिए है। सभी जगह लाॅकडाउन के नियम का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए वितरण किया जायेगा। इसी तरह जिले में सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रोटीनयुक्त सोया मिल्क का वितरण किया जा रहा है। इसे भी शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घर-घर इसी क्रम में वितरण किया जायेगा। नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ सामंजस्य बनाकर वितरण करेंगे तथा इनकी रिर्पोटिंग सभी संकुल समन्वयकों से लेते रहेंगे। कुछ आश्रम शाला तथा आवासीय विद्यालय के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवस्था बनाई जायेगी। जिला के सभी ब्लाॅक में वितरण हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल टाण्डे व जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर माॅनिटरिंग करेंगे तथा प्रतिदिन कलेक्टर को इसकी रिर्पोटिंग करेंगे। शासन का निर्देश है कि लाॅकडाउन का पालन भी हो और प्रत्येक बच्चों को सुखा आनाज भी वितरण हो जाए। इससे 12 हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।