सोशल डिस्टेंस के साथ 1 अप्रेल से सभी BPL कार्डधारक को दो माह का चावल वितरण कर रहें है राशन दूकानदार , और दाऊजी से विक्रेता पर भी करुणा करने की मांग !

सोशल डिस्टेंस के साथ 1 अप्रेल से सभी BPL कार्डधारक को दो माह का चावल वितरण कर रहें है राशन दूकानदार , और दाऊजी से विक्रेता पर करुणा करने की मांग की है !

कवर्धा /पंडरिया -: देश और दूनिया के तमाम कार्य रुक गया है ! जिससे जीवन के पहिया मानो थम सा गया है ! लोगो के बीच काफी चिंता की लकीर खिंच दिया है ! जानलेवा कोरोना वायरस कोविड 19 , इसलिए सरकार देश के तमाम नागरिक का भोजन के चिंता किया है ! और मुफ्त में छत्तीसगढ शासन ने राज्य के सभी BPL ATY व मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत जारी किये राशन कार्ड में चावल व नमक फ्री में देने अप्रेल और मई के एक साथ वितरण करने की घोषणा किया है ! वही समान्य जारी राशनकार्ड के चावल में पुर्व निर्धारित दर व शक्कर के राशी सभी जारी कार्ड में लेने की घोषणा पर 1अप्रेल से राज्य के सभी राशनदूकानदार पुरी इमानदारी व निष्ठा से वितरण कार्य कर रहे है ! इसी कडी में पंडरिया विकासखण्ड के अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकार श्री सुनिल टंन्डन खाद्य निरीक्षक श्री किर्ती कुमार कौशिक के निर्देश पर तहसील के 143 राशनदूकानो में वितरण कार्य चालू कर दिया गया है ! जहा राशन दूकानदार पुरा चौकन्ना एवं सावधानी पूर्वक ऊपभोक्ता एव खुद के सुरक्षा का ख्याल रख कर राशन सामग्री का वितरण कर रहें है ! सभी राशनदूकानदार स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लें रहें है! और खुद भी दूकान के सामने एक मिटर के दूरी पर गोला बनाऐ है ! ऊस गोला में ऊपभोक्ता को खडा कर कही कही टोकन भी जारी किया गया है ! निर्धारित दूरी को ख्याल रखने ऊपभोक्ता से अपिल किया जाता है ! जिससे ऊपभोक्ता पालन करते हुए साबून से हाथ धूलाकर कृमशः राशन का सफल वितरण किया जा रहा है ! जिससे ऊपभोक्ता के खाने का संकट अब नही दिखाई दे रहा है ! आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सह सचिव, छत्तीसगढ ईकाई के प्रदेश महासचिव विजय कुमार धृतलहरे ने बताया राज्य के अलावा कबीरधाम जिला के सभी दूकानदार सरकार के साथ पुरे दमखम के साथ खडी है ! राज्य के किसी भी ब्यक्ति को भुखा नही रखा जायेगा हमारे संवेदनशील दाऊ जी के रहते किसी भी नागरिक को चिंता की आवश्यकता नही है ! ऊनके निर्देश पर दूकानदार निःशुल्क राशन सामग्री वितरण कर रहे है ! पुरी निष्ठा से ! पर हम छत्तीसगढ के राशनदूकानदारो का ख्याल आदरणीय दाऊजी (मुख्यमंत्री ) व हमारे सम्मानिय खाद्य मंत्री जी करेंगें निवेदन किया जा रहा है ! आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सहसचिव, छत्तीसगढ राज्य राशनदूकानदार संघ के प्रदेश महासचिव ने मिडीया के माध्यम से दूकानदारो के माली हालत व बेगारी प्रथा से बचाव के लिए माननीय दाऊ जी से सरंक्षण के लिए निवेदन किया है ! देश और दूनिया इन दिनो संकट में है ! ऊस संकट में आप ने राज्य के अपने जनता के लिए मदद का हाथ ऊठाया है ! पर इसी जनता में हम सब दूकानदार भी है ! और आप के आदेश का पालन सःअक्षर दूकानदार अपनी जान के प्रवाह नही करते हुए करने में लगें है ! काम के पिछे दूकानदार के लिऐ न तो सुरक्षा इंतजाम है ?न मेहनत के मजदूरी है ? बेगारी प्रथा से काम कर रहे है ? दूकानदारो के भी परिवार है! आज दूकानदार के परिवार भी संकट में है! एक पैसा दूकानदार के पास नही है ! जिससे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके बहोत कम 30 पैसा प्रति किलो CGFSA के मात्र कमीशन में काम कर रहे है ! वो भी इस फ्री दो माह के वितरण में नही मिल रहा है ! जिससे दूकानदार भुखमरी के कगार पर है न ही रिष्ककव्हर बीमा है जो इस खतरनाक महामारी के चपेट में दूकानदार आ जाये तो ऊनका इलाज हो सके और ईश्वर ने करें पर अगर कुछ हो जाये ? तो ऊनके परिवार को कुछ सहारा मिले !इसलिए राज्य के राशनदूकानदारो के लिए चिंता करेंगे और कम से कम 30 हजार रुपए माहवार राष्ट्रीय श्रम अधिनियम के मान से मानदेय और 250 रुपये प्रति क्विंटल चावल वितरण पर कमीशन छत्तीसगढ शासन दूकानदारो को दें एवं कम से कम 25 लाख रुपए के बीमा विक्रेता व तौलवाहक का करें ! ये मांग विक्रेता संघ विगत तीन साल से कर रहें है विगत विधान सभा चुनाव से पहले दाऊ जी हमारे मांग का समर्थन किया है ! इसलिए पुरे राज्य के राशनदूकानदार दाऊ जी के पक्ष में विगत विधानसभा चुनाव में काम किये है ! इसलिए बहोत सम्मान और आशा जताई गई है ! दाऊजी पर राशनदूकानदारो के माली हालत पर दया का करुणा बरसाते हुऐ हमारी मांगो को पुरा करने की घोषणा करेगें आशा की जाती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *