बिटिया जन्मोत्सव पर नवसृजन मंच ने किया बेटी वालो का सम्मान,,, 9 महिलाओं का अलग अलग क्षेत्रो में उपलब्धियों के लिए हुआ सम्मान,,,,



रायपुर,,,, प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक सँस्था नवसृजन मंच द्वारा बहुआयामी आयोजन बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 101 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया गया संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने सस्था पिछले 7 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित जा चुका है वृंदावन हाल सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री फूलबासन यादव, अध्यक्षता ललिता मेहर डी एस पी महिला थाना, विशिष्ट अतिथि संगीता शाह प्रसिद्ध उद्योगपति उपस्थित थी अध्यक्षीय भाषण में संस्था के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की विगत 7 वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है साथ ही संस्था की वर्षभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम की मुख्यातिथि पदम श्री फूलबासन यादव ने आयोजन की तारीफ करते हुए ऐसे आयोजन को प्रत्येक शहर में किया जाना चाहिए कहा अपने संघर्ष के दिनो को याद करते हुए फूलबासन यादव ने बकरी चराने से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक का सफर और महिला स्वसहायता समूह में 2 लाख महिलाओं को जोड़कर कार्य करना और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर शसक्त महिला के रूप में ऐसे ही कार्य करने की बात कही , डी एस पी ललिता मेहर ने छोटे से गांव से निकलकर शहर तक और पुलिस के उच्च विभाग तक के सफर की संघर्ष गाथा बताई 6 माह से भी कम उम्र की 101 बेटियो की किलकारी से सभागर गुंजायमान था जिसमे 2 दिन से लेकर 6 माह तक की बेटियां नवरात्र में माता स्वरूप में उपस्थित थी कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम कन्या कर 101 बेटियों की आरती कर पूजन किया गया जिसमें मा दुर्गा का स्वरूप धारण की हुई नन्ही बच्ची जसलीन कौर आकर्षण का केंद्र रही सभी 101 नन्ही बच्चियों को माता की चुनरी ओढाई गई और उनका और उनकी आरती उतारी गई , इसके साथ ही केंद्र एवम राज्य शासन की योजनाओं को महिला बाल विकाश की अधिकारी सपना ठाकुर द्वारा बताया गया द्वारा बताया गया, डा रश्मि चावरे आहार विशेषज्ञ ने आहार और पोषण सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा की बच्चे के जन्म के बाद अक्सर माँ अपने आहार को लेकर उतनी गम्भीर नही रहती उन्होंने आहार पोषण को लेकर लापरवाही न बरत खान पान पर विशेष गौर करने की बात कही 9 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें जिसमे अलग अलग क्षेत्र से कृति अग्रवाल व्यवसाय, संध्या शर्मा विधि, श्रुति सिंह पुलिस सेवा, स्वप्निल कर्महे कला, डा संध्या गुप्ता शिक्षा, याशी जैन साहस, रिंकी अरोरा स्वास्थ्य, मधुमिता पाल पत्रकारिता, भारती मोदी समाज सेवा, मधु यादव शिक्षा को सम्मानित किया गया
101 बेटियों के माता पिता को बेटियों का जन्म उनके लिए गौरव का विषय है यह भाव लिए सम्मानपत्र दिया गया साथ ही बेबी किट जिसमे बच्ची के लालन पालन की वस्तुएं फ्रॉक साबुन पावडर खिलौने बच्चो की मच्छर दानी और अन्य वस्तुए थी दी गई साथ ही बेटियों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी उन तक पहुचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद स्वरूप चना पूड़ी और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन देवाशीष मुखर्जी डा प्रीति सतपथी कांतिलाल जैन ने किया आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन किशोर महानंद सुनीता चंसोरिया, पदमा शर्मा, डॉ रश्मि चावरे, विनय शर्मा, सविता गुप्ता, मनीषा बघेल, प्रमिला शर्मा, सौरभ कोतु सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान कार्यक्रम के सहयोगी मखमूर खान,सिद्धांत शर्मा,कमलेश कौर चावला सहित अन्य प्रमुखजन उपस्थित रहे,
अमरजीत सिंह छाबड़ा
अध्यक्ष
नवसृजन मंच छग
9826414145

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *