मैनपुर देवभोग क्षेत्र के ग्रामीणो को लोड सेंडींग के नाम से सुबह और शाम बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है
गर्मी के शुरूआत मे ही बिजली कटौेती से लोग परेशान
मैनपुर:- गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लोग गर्मी प्रारंभ होते ही बिजली की समस्याओ से जूझना प्रारंभ कर दिये है और बिजली विभाग द्वारा लोड सेटींग के नाम पर आज से एक सप्ताह तक सुबह और शाम ढेड़ ढेड़ घंटे की बिजली कटौती प्रारंभ किया है गर्मी के दिनो में बिजली कटौती और इन दिनों लाॅक डाउन के चलते लोग घर मे है इसलिये उन्हे दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं पिछले एक माह से मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लोग लाॅ वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है वोल्टेज इतना कम हो गया है कि मोटर पंप नही चल पा रहा है जिसके कारण ओवर हैड टैंक मे पानी नही भर पाने से नगर मे पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है तो दूसरी ओर पंखा कूलर भी नही चल पा रहा है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से लोड सेडींग के नाम पर इस समय बिजली कटौती कि जायेगी। जिसमें देवभोग में सुबह 6 बजे से 7.30 और दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक, मैनपुर मे सुबह 7.30 से 9.00 बजे और दोपहर 4.30 से शाम 6 बजे तक, अमलीपदर में सुबह 9 बजे से 10.30 और शाम 6 बजे से रात 7.30 तक, बिन्द्रानवागढ़ में सुबह 10.30 से 12.00 बजे तक और रात 7.30 से 9 बजे तक, धवलपुर और दर्रीपारा में दोपहर 12. बजे से 1.30 और रात 9 बजे से 10.30 तक, इंदागांव, गोहरापदर और झाकरपारा में दोपहर 1.30 से 3.00 बजे और रात 10.30 से रात 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।