चीतल के अवैध शिकार करने पर दो लोगो को भेजा गया जेल

चीतल के अवैध शिकार करने पर दो लोगो को भेजा गया जेल

झापन नदी के पास झाड़ियो मे छिपाकर रखे मृत चीतल का शव वन विभाग ने गुरूवार को किया था बरामद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 09 किलोमीटर दुर झापन नदी के किनारे खेत के बाडी के आसपास पानी की तलाश में घुम रहे वन्य प्राणी चीतल को दो ग्रामीणों ने घेरकर तीर से वार कर पहले उसे घायल किया और फिर डंडे से मार मार कर मौत की घाट उतार दिया चीतल के मर जाने के बाद उसे झापन नदी के किनारे बेसरम के झाडियों में छिपाकर रख दिया लेकिन मामले की जानकारी मुखबीर के माध्यम से वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को लगने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बेसरम के झाडियो में छिपाकर रखे मृत चीतल को बरामद कर आज दुसरे दिन शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्डम कर उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में दह संस्कार किया गया, चीतल के पोस्टमार्डम और दह संस्कार के समय वनमण्डाधिकारी मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर, एसडीओ मनोज चन्द्राकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोरी व वन अमला उपस्थित थे तो वही दुसरी ओर चीतल के अवैध शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है मामले की और जांच किया जा रहा है, जिसमें आने वाले दिनों में और खुलासा होने की संभावना है। वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने बताया कि गरियाबंद वन मंण्डल के वन परिक्षेत्र धवलपुर झापन नदी के किनारे कोमल निषाद की खेती बाडी है जंहा 02 अपे्रल को एक नर चीतल जिसकी उम्र लगभग 4 से 05 वर्ष है घुम रहा था जिसे दोपहर को आरोपी कोमल निषाद पिता गंगाराम निषाद जाति केंवट उम्र 40 वर्ष जंगलधवलपुर निवासी एंव इन्द्रलाल पिता शिवकुमार जाति गांडा उम्र 28 वर्ष ग्राम जाडापदर निवासी ने घेर कर धारदार तीर से चीतल का शिकार किया और उसे डंडे से पीट पीटकर मार डाला तथा झापन नदी के किनारे बेसरम की झाडियो में छिपा दिया था जिसकी जानकारी मुखबीर के माध्यम से लगने पर वन विभाग ने मृत चीतल को बरामद किया और आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे पोस्टमार्डम डाॅक्टरो के द्वारा कर मृत चीतल का दह संस्कार किया गया तथा आरोपी कोमल निषाद एंव इन्द्रलाल को वन अपराध क्रमांक 11943/09 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (1), 9, 50 एंव 51 (1) के तहत कार्यवाही करते हूए गरियाबंद जेल भेजा गया है वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सोरी ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है और भी आरोपियों के मामले में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *