आज से 15 April
कोई भी वस्तु लेने के लिए घर छोड़ना नहीं, क्योंकि सबसे खराब समय की शुरुआत आज से
होनी है…
आज से
Incubation की
तारीख पूरी हो जाएगी और बहुत Positive cases बाहर आने शुरु होंगे…
और बहुत लोगों को सामूहिक संक्रमण होने का डर है, तो घर में रहना बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी है.
3 April से 15 April तक आपको अपना ध्यान रखना चाहिए.
क्योंकि इस समय में हम Virus की चोटी पर होंगे, सामान्य तरीके से ये 2 सप्ताह में सब संक्रमित दिख सकते हैं, फ़िर बाद के 2 सप्ताह शांत रहेंगे…
और फ़िर 2 सप्ताह में गिरावट होगी.
Italy में जो भयानक स्थिति बनी है वो इसलिए क्योंकि वहाँ इस संक्रमित सप्ताह को ignore किया गया था और उससे वहाँ सभी cases एक साथ बाहर आए थे.
किसी से भी मुलाकात नहीं करनी, नज़दीक के परिवार वालों से भी नहीं, ये हम सभी के भले के लिए ही है.
इस समय में हमारे संक्रमित होने की महत्तम stage है
ये संदेश, अपने सभी जाननेवालों को भेजें🙏🏻🙏🏻जरूरी है