कलेक्टर ने प्रत्येक नागरिक को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने किया अपील अत्यावश्यक कार्य होने पर अगर घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले

कलेक्टर ने प्रत्येक नागरिक को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने किया अपील
अत्यावश्यक कार्य होने पर अगर घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले

गरियाबंद – कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के नागरिकों से बिना मास्क पहने घर से बाहर नही निकले की अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर मंे बने कपड़े का मास्क का उपयोग बेहतर है। इसके लिए महिला समूहों द्वारा तैयार किये गए कपड़े का मास्क भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अभी तक जिले के नागरिक लॉकडाउन का अनुशासन के साथ पालन किया है, उसी तरह आगामी 3 मई तक भी पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को मास्क/फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क/फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क/फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि का भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। बशर्ते मुंह एवं नाक पूरी तरह से ढका हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग साबुन से अच्छी तरह से साफ किये बिना न किया जाए। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गरियाबंद जिले में इस आदेश का पालन करने नागरिकों से आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *