मैनपुर में एसडीएम अंकिता सोम ने जरूरतमंदो कों राशन सामग्री का वितरण किया
सोशल डिस्टेसिंग को ताक मे रखते हुए एसडीएम ने बांटा राशन सामग्री
मैनपुर:- कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में बेसहारा, गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के परिवार के सामने पेट भरने का संकट आ खड़ा है. पूरे विकासखंड में स्वयंसेवी संस्था, समाजिक स्तर पर एवं व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंदों व गरीब तबके के लोगों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है. लेकिन गरीब व जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की इस दौड़ में अच्छी खासी लापरवाही भी देखने को मिल रही है। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम ने जरूरतमंदो को राशन सामग्री दाल, चावल, आलू, प्याज, तेल, बडी, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया जिसमें आज इसी तरह का नजारा सामने आया, जब नगर के युवाओं द्वारा लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की परेशानियों को देखते हूए स्थानीय दुर्गा मंच में राहत सामग्री का वितरण जनपद पंचायत मैनपुर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम के हाथों करवाया गया। राशन सामग्री लेने एवं एसडीएम के द्वारा वितरित किए जाने वाले राशन किट को लेने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. इसमें न तो सोशल/शारीरिक डिस्टेंसिंग नियमो का पालन किया गया और न ही धारा 144 के नियमों का पालन हुआ. और तो और जिम्मेदार अधिकारी खुद सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन करते नजर नही आये जो अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है जिनके के माध्यम से लोगो को प्रेरणा मिलती है ऐसे अधिकारी ही सोशल डिस्टेसिंग का माखौल उड़ा रहे है सारा नजारा प्रशासन की आंख के आगे चलता रहा, लेकिन किसी भी प्रशासनिक नुमाइंदे ने इस मामले में कोई कार्यवाई करना उचित नहीं समझा और न ही उनके द्वारा किसी भी लोगो को आवश्यक समझाईस दी गई। जबकि शासन द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी गरीबो, मजदूरो व जरूरतमंदो को राशन सामग्री बांटते समय फोटो लेने के लिये मनाही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी स्वयं राशन बांटते फोटो खिंचवाते नजर आये। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति अंकिता सोम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह धु्रव, नायब तहसीलदार कृष्णमुर्ति दीवान, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, गफ्फार मेमन, कादिर मेमन, रामकृष्ण धु्रव, प्रवीण बाम्बोडे, अजहर मेमन, अमान मेमन, आसिफ खान, नेकराम पटेल, बी.आर.सीसी ए.आर.टांडिया, विशेष रूप से उपस्थित थे।