खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में एसडब्ल्यूसी के अध्यक्ष के रूप में अरुण वोरा ने कार्यभार ग्रहण किया
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में नवनियुक्त स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। हाल ही में छत्तीसगढ़ के विधायकों को संसदीय सचिव व विभिन्न विभागों व निगमों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। दुर्ग(शहर) विधानसभा से विधायक अरुण वोरा को स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी व उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनएं दी। मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर उत्तर से विधायक व हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा से भी मुलाकात की और उन्हें भी कार्यभार संभालने पर दी। गौरतलब है कि कुलदीप सिंह जुनेजा ने भी आज हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है।